Crime
कोहरे का कहर, 6 वाहनों की टक्कर,एक की मौत, 10 घायल
गौतमबुद्ध नगर । गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान इटावा एक की मौत हो गई। (वीएनएस)