CrimeState

मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में आग, सभी सुरक्षित

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव के बाद मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही एक बस में आग लगने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, हालाकि उसमें सवार सभी लगभग 36 मतदान कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अनुसार मंगलवार की रात मतदान कर्मचारियों को बस लेकर आ रही थी। उसमें अचानक इंजन के पास से आग लग गयी। बस से सभी लोग सुरक्षित उतर गए और मतदान दल के पास मौजूद मतदान सामग्री को भी उतार लिया गया। मतदान सामग्री को सील कर सुरक्षित रख लिया गया है। सभी बससवार सुरक्षित हैं।

श्री सूर्यवंशी ने कहा कि इस संबंध में हमने रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है और इस बारे में जो भी आयोग का निर्देश होगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस में आग इंजन और गीयर बॉक्स के पास से लगने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आयी है। संपूर्ण रिपोर्ट आयोग को भेज दी गयी है। अब आयोग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मतदान सामग्री सील की गयी है। तकनीकी जांच के संबंध में भी निर्णय आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्रांतर्गत गौला गांव से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गयी। इसी दौरान मतदान कर्मचारियों ने बस से बाहर निकलकर किसी तरह स्वयं को बचाया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयी है। घटना में ईवीएम को पहुंचे नुकसान को लेकर अभी स्थिति साफ होना शेष है। संभवत: ईवीएम की तकनीकी जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button