National

नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल में भी दर्ज हुई प्राथमिकी

कोलकाता । पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तृणमूल कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता अबू सोहेल ने पूर्व मेदिनीपुर के कांथी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रविवार को अबू सोहेल ने बताया कि प्राथमिकी की प्रति उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस आयुक्त, पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी और पूर्व मेदिनीपुर के एसपी को भी प्राथमिकी की प्रति भेजी गई है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि तुरंत अगर नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी तो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। अबू सोहेल सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव हैं। नुपुर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए, 504, 505 और 506 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आवेदन उन्होंने किया है।

अबू सोहेल ने कहा कि दिल्ली की रहने वाली शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसका विरोध जरूरी है। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है इसीलिए मैंने प्राथमिकी की प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है। अगर फिर भी कार्रवाई नहीं होगी तो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: