
Crime
थ्रेसर की चपेट में आने से किसान की मौत
भटनी, देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के बरसात गांव में गेहूं की मड़ाई करने के दौरान एक किसान के थ्रेसर की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया। भटनी थाना क्षेत्र के बरसात गांव के किसान सुभाष यादव (55) पुत्र श्रीराम यादव खेत में थ्रेसर लगाकर गेहूं की फसल की मड़ाई कर रहे थे। अचानक वह थ्रेसर से बोझ लेकर गिर गए। जिससे उनके सिर पर चोट लग गई, चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। पत्नी शकुन्ता देवी, बेटियां ममता, अनिता, स्वेता,गुड्डी एवं बेटे मनीष एवं बलवंत का रो रोकर बुरा हाल है। सुभाष की पांच बेटियों में से चौथी बेटी की शादी मई माह में तय थी। इसके लिए घर में तैयारी चल रही है।