मांगलिक कार्य मे गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दुद्धी,सोनभद्र- कोतवाली क्षेत्र के जाबर गाँव मे शुक्रवार की देर रात एक 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रात में ही गांव में ताबड़तोड़ दबिश डालकर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जाबर गाँव निवासी धीरज जायसवाल पुत्र कुंजबिहारी पड़ोस में किसी मांगलिक कार्य मे शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। बताया जाता है कि पिपरडीह गांव के शाहपुर टोले में रात करीब ग्यारह बजे सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। पड़ोसी गांव के युवक को बेहोशी की हालत में देख कुछ युवकों ने उसके घर सूचना देते हुए उसे अस्पताल लेकर भागे। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डा संजीव कुमार ने युवक को मृत घोषित कर मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।
स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना से हरकत में आई पुलिस ने गांव के कुछ लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।मृतक के पिता ने पुलिस को दिये गए तहरीर में झगड़ा के दौरान गला दबाकर,हत्या किये जाने का अंदेशा व्यक्त करते हुए,आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।बतादें कि पीड़ित पिता कुंजबिहारी सेवानिवृत्त राजस्वकर्मी हैं और मृतक घर का इकलौता चिराग था।उसके आकस्मिक निधन से परिजनों पर बज्रपात हो गया है।माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।