Crime

फर्जी दरोगा:पत्नी व ससुराल वालों को खुश करने के लिए पहनी वर्दी,ससुराल को ही बनाया पहला शिकार

गोरखपुर : कैंट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। झूठी शान शौकत में पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए ग्राम कदराई थाना खजनी के रहने वाले दुर्गेश कुमार पासी पुत्र रामेंद्र पासी ने पत्नी और ससुराल वालों को बताया कि उसका दरोगा में भर्ती हो गया है और उसकी ट्रेनिंग सीतापुर में चल रही है जिसके लिए काफी पैसा खर्च होगा।

ट्रेनिंग के नाम पर ससुराल वालों से पैसा लिया और पत्नी पूजा को साथ लेकर सीतापुर में चार माह तक मौज मस्ती करता रहा उसके बाद पत्नी को बताया कि मेरी पोस्टिंग हापुड़ हो गयी है तुम घर चली जाओ। इस प्रकार बीवी को घर पहुंचा दिया और फर्जी वर्दी और आई कार्ड लेकर क्षेत्र में घूम कर झूठा रौब दिखा रहा था। इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी राकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर(एलडीआई) गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस पर धौस जमाने के लिए पी कैप रख कर युवक गाड़ी चला रहा था। चेकिंग के दौरान कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा व उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दरोगा है हापुड़ में तैनात है। पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश कुमार पासी के फर्जी दरोगा होने की बात सामने है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया घटना का खुलासा सिविल लाइन स्थित एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अपने कार्यालय पर किया उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए उसने अपने आप को दरोगा में भर्ती होने की जानकारी दी और ससुराल वालों से पैसे भी वसूला।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूजा नाम की युवती से झांसा देकर कोर्ट मैरिज किया था जिससे एक बच्चा भी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button