State

फड़नवीस बने मुख्यमंत्री, शिन्दे, पवार बने उपमुख्यमंत्री

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से विजयी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति के नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने राज्य के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली जबकि पिछली बार मुख्यमंत्री रहे शिवसेना के नेता एकनाथ शिन्दे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने श्री फड़नवीस, श्री शिन्दे और श्री पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।फिल्म एवं मनोरंजन जगत, उद्योग जगत, सार्वजनिक जीवन की तमाम हस्तियां इस मौके पर उपस्थित थीं।

शपथ ग्रहण समारोह करीब 20 मिनट के अंदर ही संपन्न हो गया। मंच पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के पहुंचते ही सबसे पहले राष्ट्रगान का गायन हुआ और राज्यपाल ने श्री फड़नवीस काे शपथ दिलायी। श्री फड़नवीस के शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने पुष्पगुच्छ देकर नये मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद श्री फड़नवीस ने श्री मोदी के पैर छू कर आशीर्वाद लिया।इसके उपरांत श्री शिन्दे काे शपथ दिलायी गयी। श्री शिन्दे से शपथ लेने से पूर्व शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उनके राजनीतिक गुरू रहे पार्टी के नेता अनंत दिघे को याद किया। श्री शिन्दे के बाद श्री पवार को शपथ दिलायी गयी। दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी राज्यपाल ने गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री ने भी दोनों से गर्मजोशी से हाथ मिला कर शुभकामनाएं दीं। तीनों नेताओं के शपथ लेने के बाद राष्ट्रगान के साथ शपथग्रहण समारोह संपन्न हो गया।बाद में मंच पर उपस्थित अतिथियों ने तीनों नेताओं से मिल कर शुभकामनाएं दीं।

समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व राज्यसभा सांसद विजय रुपानी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर और फिल्म जगत से सलमान खान, शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, रणवीर सिंह उपस्थित रहे। (वार्ता)

फडणवीस के नेतृत्व में सुशासन के पथ पर बढ़ते हुए प्रगति करेगा महाराष्ट्र: सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button