अधिशासी अधिकारी रामनगर को जिलाधिकारी की बैठक से गायब रहना पड़ा भारी, रोका वेतन
सहायक आयुक्त स्टाम्प को कारण बताओ नोटिस

वाराणसी , जनवरी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को कैंप कार्यालय सभागार में आई0जी0आर0एस0, मा0 उच्च न्यायायलय, मुख्यमंत्री संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन एवं विभिन्न मा0 आयोगो के लंबित प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में दिनांक 31.01.2020 तक कोई भी प्रकरण लम्बित नही रहना चाहिए। बैठक में सहायक आयुक्त स्टाम्प को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा अधिशासी अधिकारी रामनगर एवं वी0डी0ए0 में आई0जी0आर0एस0 नोडल अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। मा0 न्यायालय के संदर्भों की समीक्षा करते हुए तहसीलदार सदर को काशी स्टेशन से संबंधित प्रकरण में कल तक प्रत्येक दशा में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मा0 न्यायालय में सी0ए0 दाखिल करने के संदर्भ में सदर तहसील के 10 मामलों में कल तक सभी काउन्टर अनिवार्य रूप से दाखिल कराये जाने का निर्देश दिया। मा0 आयोग के लम्बित 07 प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मानवाधिकार आयोग सहित अन्य आयोगों के प्रकरणों को भी प्रत्येक दशा में 31 जनवरी 2020 तक शून्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री संदर्भ तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के संदर्भों का निस्तारण निर्धारित अवधि में कराना सुनिश्चित किया जाय। इसी दौरान अधिशासी अधिकारी रामनगर के अनुपस्थित रहने के कारण उनसे संबंधित 01 लम्बित मुख्यमंत्री संदर्भ की समीक्षा नहीं की जा सकी, जिस पर कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, समस्त उप जिलाधिकारीगण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।