Varanasi

ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा

वाराणसी। विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के ग्राम सभा लालमनकोट (ढेरही) में ग्राम सभा की जमीन राजस्व टीम ने सीमांकन किया और निशान भी लगाया था। बावजूद इस जमीन के कुछ भूभाग को कब्जा कर गौशाला बना लिया गया। कब्जा करने वाले के खिलाफ कोई मुंह नहीं खोल रहा वहीं ग्राम प्रधान पति रामचन्द्र यादव को भी इस बारे में जानकारी नहीं जबकि लोगों का कहन है कि उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और ग्राम प्रधान को भी इस बात की जानकारी है।

Related Articles

Back to top button