State

उड़ान भरते ही टूटा एयर एंबुलेंस का पहिया, मुंबई में की आपातकालीन लैंडिंग…

मुंबई । नागपुर से हैदराबाद जा रही एक एयर एंबुलेंस का टेकऑफ करते ही पहिया टूट गया। हालांकि पायलट की सूझबूझ से पांच लोगों की जान बच गई। अधिकारियों ने इस एयर एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, नॉन-शेड्यूल्ड विमान वीटी-जेआईएल एक मरीज, 2 चालक दल के सदस्यों, एक डॉक्टर और एक पैरामेडिक स्टॉफ को लेकर जा रहा था।

एयर एंबुलेस ने जैसे ही नागपुर से टेकऑफ किया तो उसका एक पहिया खुलकर गिर गया। पालयट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी और इसके बाद आनन-फानन में विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई। विमान की इमरजैंसी लैंडिग की बात सुनते ही एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रन वे पर फोम बिछा दी गई थी ताकि जमीन पर विमान ज्यादा न घिसे और किसी को कोई नुकसान न हो। इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड, सीआईएसएफ और मेडिकल टीम मौके पर तैनात की गई। गनीमत रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button