![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/10/5caaeafda0bcd.jpg?fit=600%2C400&ssl=1)
अमेठी । यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में रिश्तेदार के घर आए एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक (गौरीगंज) संतोष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धर्म सिंह का पुरवा के रहने वाले श्रीकृष्ण (65) पिछली चार अक्टूबर को महिमापुर गांव स्थित अपनी भांजी साधना देवी के घर आये थे। बुधवार देर रात उनकी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी।
उन्होंने बताया कि मृतक की भांजी साधना देवी ने गौरीगंज थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके मामा श्रीकृष्ण के कोई संतान नही थी और उनका अपने भाई हरि श्रीवास्तव और भतीजे राम जी से सम्पत्ति के बटवारे का विवाद था। इन्हीं दोनों ने उनकी हत्या की है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।