Crime

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

कानपुर । गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गोविंद नगर थाना अंतर्गत मिल्क बोर्ड चौकी क्षेत्र में स्थित दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास झांसी रेलवे लाइन में तकरीबन 65 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रेलवे लाइन के पास टहल रहा था और उसके कमर में यूरिन पैकेट बंधा था। जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह किसी बीमारी से पीड़ित था। बुजुर्ग के सिर पर पगड़ी बंधी हुई थी जिससे पता चला कि बुजुर्ग सिख धर्म से जुड़ा व्यक्ति है। हालांकि पुलिस ने बुजुर्ग की पहचान करने की कोशिश की पर पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button