
Crime
हाईवे पर लूट करने वाले गैंग के सरगना सहित आठ बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हाईवे पर गाड़ी और खडे ट्रकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित 08 वदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने जानकारी देतेे हुए बताया कि आज सुबहथाना प्रभारी मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान को नए हाईवे पर शातिर लुटेरों के होने की जानकारी मिली। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सफेद बाइक पर भागते हुए एक बदमाश को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया ।पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर पड़ा बदमाश ने अपना नाम अजय उर्फ पकौड़ी बताया। (वार्ता)