नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने तेजस्वी से शुरू की पूछताछ
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में पूछताछ शुरू कर दी ।’नौकरी के बदले जमीन’ मामले में ईडी के समन के बाद श्री यादव पूर्वाह्न 11:30 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे । श्री यादव के ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले ही राजद के विधायक और पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में समर्थक ईडी कार्यालय पहुंच गए थे ।
जैसे ही श्री यादव ईडी कार्यालय पहुंचे, समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाने लगे । बहुत मुश्किल से श्री यादव ईडी के कार्यालय के अंदर जा पाए।नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरोप के अनुसार, श्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार के शासनकाल के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी श्रेणी में उम्मीदवारों को दी गई नौकरियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूखंडों का निबंधन कराया था । सोमवार को ईडी ने श्री यादव से इस मामले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी । (वार्ता)
#WATCH पटना: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने आवास से रवाना हुए।
तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश होंगे। pic.twitter.com/E44L5NlXE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH पटना: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED के सामने पेश हुए। pic.twitter.com/7J06k5VHSR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ED बेकार में बोलते हैं आप। आपको सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। भाजपा, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा… pic.twitter.com/vnG3AgObqk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "…1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए… पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है…" pic.twitter.com/ULq2b6U8ii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
#WATCH पटना: राजद नेता रणविजय साहू ने कहा, "तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में जो काम करके दिखाया है। देशभर में उनका जो प्रभाव हुआ है उससे भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। उन्होंने रोज़गार देने का काम किया…भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, भाजपा उसके पीछे ED, IT, CBI लगाने का काम करती है।… pic.twitter.com/gc88ZTuG3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024