
State
असम में फिर महसूस किये गए भूकंप के झटके…
गुवाहाटी । असम की धरती इन दिनों लगातार भूकंप से कांप रही हैं। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इस भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी। इस वजह किसी को भी ज्यादा नुकसान होने की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। 4 दिन में यह तीसरा मौका है जब असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 5 मई और 3 मई के दिन भी असम में भूकंप आया था। इससे पहले 5 मई को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जब कि 3 मई को रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी।