
State
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूकंप का झटका
पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के अनुसार, भूकंप से जान-माल की क्षति की खबर नहीं है। पालघर जिला आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा,‘‘ 11 बजकर 39 मिनट पर 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र दहानू तहसील के समीप आइना गांव में था। ’’ पालघर के कुछ हिस्सों में 2018 और 2019 में कई भूकंपीय गतिविधियां अनुभव की गयी हैं।