State

बम होने की अफवाह के कारण फंसे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से भेजा गया गंतव्य

नयी दिल्ली : दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की आज सुबह एक उड़ान के पहले विमान में बम होने की अफवाह के कारण आनन फानन में यात्रियों को आपातकालीन निकास से उतार कर विमान की जांच करने के बाद छह घंटे बाद वैकल्पिक उड़ान से गंतव्य भेजा गया।एयरलाइन के प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह पांच बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से वाराणसी जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 2211 को हवाई अड्डे पर एक विशिष्ट बम की धमकी मिली थी।

प्रतिनिधि के अनुसार धमकी मिलने पर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर स्थान पर ले जाया गया। सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।प्रतिनिधि ने कहा कि फ्लाइट का गहन निरीक्षण करने और सभी सुरक्षा जांच के लिए विमान को सेवा से तात्कालिक रूप से अलग कर दिया गया और यात्रियों को वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करके छह घंटे विलंब से 11 बज कर 10 मिनट पर वाराणसी भेजा गया। इस बीच यात्रियों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।

प्रतिनिधि ने कहा कि इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया है।सूत्रों के अनुसार विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखा पाया गया था। इसके बाद विमान को पार्किंग बे से दूर ले जाया गया। आपातकालीन द्वार खोल कर यात्रियों को निकाला गया। बम निरोधक दस्ते और विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की गहनता से जांच की और अब तक की सूचना के अनुसार यह अफवाह लग रही है। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button