Crime

हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाइवा, करंट से झुलसे चालक की मौत

मीरजापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर घाटी में गुरूवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा वाहन चालक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ जनपद के बरहद थाना क्षेत्र के कुडहरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव (34) पुत्र सिताराम यादव हाइवा चालक है। गुरुवार की सुबह आठ बजे वह सोनपुर में स्थित क्रशर प्लांट पर गिट्टी लोड करने जा रहा था। इसी दौरान हाइवा का डाला अचानकखुल गया और हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया जिससे तेजी से हाइवा में विद्युत् करंट प्रवाहित होने लगा और चालक झुलस गया। ग्रामीणों ने सूचना देकर विद्युत् आपूर्ति बंद करवायई लेकिन तब तक चालक काफ़ी झुलस गया था जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसने से चालक की मौत हो गई।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button