![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/09/Cash-van-found.jpg?fit=720%2C298&ssl=1)
सीधी से 39 लाख सहित कैश वैन लेकर भागा चालक पकड़ाया
सिंगरौली पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया अपराधी
सिंगरौली : गत सोमवार की देर शाम सीधी से 39 लाख रुपए से भरी कैश वैन को लेकर भागा चालक सिंगरौली में पकड़ा गया है। बैढन कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस को सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सीधी में एटीएम में कैश जमा करने वाली एक निजी कंपनी की कैश वैन को लेकर उसका चालक फरार हो गया था। इस वैन में 39 लाख रुपये थे जिसे एटीएम में लोड करना था। लेकिन कर्मचारियों को चकमा देकर चालक वैन को नकदी सहित लेकर रफूचक्कर हो गया था। रात भर उसकी तलाश के बावजूद जब कहीं पता नहीं चला तब सीधी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बताया गया है कि इसकी तलाश में सीधी सहित सभी सीमावर्ती जिलों की पुलिस लगी हुई थी। इसी दौरान सिंगरौली जिले के बैढन कोतवाली थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। इस कार में कैश वैन का चालक सतीश रावत जो रीवा का रहने वाला है और उसके साथ एक अनिल तिवारी नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बैढन पुलिस ने सीधी कोतवाली पुलिस को कार सहित आरोपियों को सौंप दिया है। सीधी पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। एक सिपाही की भूमिका भी इस पूरे मामले में संदिग्ध बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि कैश वैन के चालक सतीश रावत का रिश्तेदार सिंगरौली में आरक्षक के पद पर तैनात है और देर रात आरोपी सतीश रावत ने अपने कथित पुलिस कर्मी रिश्तेदार को फोन किया था। सिंगरौली में पदस्थ इस पुलिसकर्मी से उसके आवास में जाकर सीधी व सिंगरली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की जानकारी मिल रही है।