UP Live

लविवि संस्‍कृत विभाग के डॉ अशोक ने तैयार किया चौरी चौरा लोगा का स्‍लोगन

मुख्‍यमंत्री के राष्‍ट्रभक्ति, राष्‍ट्रभावना जैसे शब्‍दों को ध्‍यान में रख तैयार हुआ स्‍लोगन ,महज कुछ घंटों में तैयार किया डॉ शतपथी ने स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् स्‍लोगन .

लखनऊ ।  स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् … चौरी चौरा दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर जारी किए गए लोगो पर लिखे इस स्‍लोगन को लखनऊ विश्‍वविद्यालय के संस्‍कृत विभाग के शिक्षक डॉ अशोक कुमार शतपथी ने तैयार किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चौरी चौरा लोगो के स्‍लोगन को लेकर कई शब्‍दों को सुझाया था। उन्‍होंने निर्देश दिए थे कि स्‍लोगन इस तरह से तैयार किया जाए, जिसमें राष्‍ट्रभक्ति व राष्‍ट्रभावना दोनों ही शामिल हो। इसे लेकर कई राउंड उन्‍होंने उच्‍च अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

डॉ अशोक कुमार बताते हैं कि संस्‍कृति विभाग ने उनको चौरी चौरा दिवस पर लोगो के लिए स्‍लोगन तैयार करने की जिम्‍मेदारी दी थी। उनसे कहा गया था कि स्‍लोगन राष्‍ट्रभक्ति, राष्‍ट्रभावना युक्‍त तथा वीर रस से जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद डॉ शतपथी ने मुख्‍यमंत्री की ओर से सुझाये गए शब्‍दों को ध्‍यान में रखते हुए वीर रस को दर्शाता स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत् अर्थात अपने रक्‍त के बलिदान से अपने राष्‍ट्र की रक्षा करनी चाहिए स्‍लोगन को तैयार किया। इसमें वीर रस दिखाते हुए राष्‍ट्र प्रेम के भाव को दिखाया गया है। इस स्‍लोगन में अनुष्‍टुप छंद की लय है। इससे श्‍लोक भी तैयार किया जा सकता है। डॉ शतपथी बताते हैं कि सरकार की ओर से चौरी चौरा दिवस पर जारी किए गए लोगो में उनके स्‍लोगन का शामिल होना बहुत ही गर्व की बात है।

डॉ अशोक कुमार बताते हैं कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि चौरी चौरा जनाक्रोश दिवस पर मेरा योगदान भी शामिल हो गया है। यह स्‍लोगन पूरे राष्‍ट्र के लिए है। मै अपने आपको धन्‍य मान रहा हूं कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चौरी चौरा दिवस पर जारी हुए लोगो में मेरे स्‍लोगन का चयन किया। डॉ शतपथी बतौर असिस्‍टेंट प्रोफेसर वर्ष 2011 से लखनऊ विश्‍वविद्यालय के संस्‍कृत विभाग में छात्रों को पढ़ा रहे है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: