Breaking News
बड़ा झटका: 149 रुपये तक बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
नई दिल्ली । गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। सूत्रो के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे।