
बरेली : उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की बैरक में सोमवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छापा मारा और बैरक की बारीकी से तलाशी करायी।बरेली स्थित जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई व पूर्व विधायक अशरफ की चेकिंग कराई जा रही है।
स्थानीय एसटीएफ ने अशरफ से मिलने वाले लोगों की सूची तलाश कर ली है लेकिन उसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति का आधार कार्ड होने की वजह से अन्य लोगों तक संपर्क होना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि एक आधार कार्ड प्रार्थना पत्र पर नौ लोग मिल सकते हैं। अन्य लोगों के फोन नंबर वगैरह भी नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में एसटीएफ टीम ने संबंधित मिलने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करना शुरू दिया है।(वार्ता)