धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों के खिलाफ डीएम ने दर्ज कराया मुकदमा
जौनपुर । जनपद के लेखपालों द्वारा प्रदेश में लगी धारा 144 का उलंघन करते हुए अपनी मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर किये जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शक्त रूख अख्तियार करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्राथमिक दर्ज करा दिया है । ऐसा जिलाधिकारी ने खुद ही बताया है ।
जिलाधिकारी ने लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया है । अब प्रशासन लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही करके अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करेगा ।
बतादे कि देश में एन आर सी को लेकर हो रहे बवाल को लेकर उप्र की योगी सरकार ने उप्र के सभी जिलों में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 144 लगा दिया है । इस धारा के लगने के बाद किसी भी तरह का आन्दोलन प्रशासन के स्तर से अनुमति प्राप्त किये बगैर नहीं किया जा सकता है । लेकिन लेखपाल संघ ने धारा 144 लगाये जाने के बाद किसी भी तरह की अनुमति नहीं लिया है और आन्दोलन लगातार चल रहा है ।