Varanasi

पीएम मोदी के जनसभा स्थल को लेकर कांग्रेस के आरोपों को डीएम ने नकार दिया

बोले- स्टेडियम में या इसके आसपास कोई पेड़ नहीं काटा गया, मात्र पेड़ों की छटाई की गई

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोप को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नकार दिया है। बुधवार शाम जिलाधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि एक अजय राय नामक व्यक्ति ने आज कुछ लोगों के साथ सिगरा थाने पर ज्ञापन दिया है। जिसमें कई झूठी और मनगढ़ंत बातें वर्णित की गई हैं, साथ ही मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने वाली बातें कही हैं।

ज्ञापन में मुख्य रूप से इन्होंने सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम हेतु पेड़ काटने की बात कही है। वास्तविकता यह है कि स्टेडियम में या इसके आसपास कोई पेड़ नहीं काटा गया। मात्र पेड़ों की छटाई की गई थी, जो वर्षा के मौसम में सामान्य कार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि ये भी झूठ कहा गया है कि खिलाड़ी 15 दिन से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे जबकि केवल 3 दिन पूर्व 3 जुलाई रविवार रात्रि से वहां कार्य शुरू हुआ है। किसी खिलाड़ी ने कभी इस बारे में कोई समस्या नहीं बताई। इस परिसर में केवल चार दिन ही तैयारी हेतु प्रयोग हुए हैं और वर्षा ऋतु के समय इतने दिन स्टेडियम बंद रहना सामान्य है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति के बारे में जानकारी कराई गई तो पता चला कि ये पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं। और पहले भी संवेदनशील मौकों पर कई अफवाह फैला चुके हैं। विशेषकर निर्वाचन के दौरान इन पर पिंडरा की जनता को भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज है। इनके इस नई अफवाह पर विधिक राय ली जा रही है और उसके अनुसार आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम का कार्यक्रम सभी नियमों के अनुसार कराया जा रहा है, यह उसी स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम है, जो उस परिसर में हो रहा है। यह कार्यक्रम 2000 खिलाड़ियों के बीच किया जाएगा और वहां पर ही कई खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री रिसेप्शन लाइन-अप में आमने-सामने भी मिलेंगे। पूर्व में खिलाड़ियों ने इसी स्टेडियम परिसर से वर्चुअल संवाद के दौरान इसका कायाकल्प स्टेडियम से ही कराने की मांग की थी। पूर्वांचल के सभी खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ाने में इसका नया प्रस्तावित परिसर बड़ी भूमिका निभाएगा।

बताते चलें, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी संसदीय क्षेत्र है। वह यहां रोजाना सभा करें, मगर युवाओं के खेलकूद के स्थान को छोड़ दें। उनकी सभा के चलते बनारस रेल इंजन कारखाना का खेल मैदान बर्बाद हो गया। अब शहर के सबसे अच्छे स्टेडियम को उनके मंच और सभा के लिए जगह-जगह मनमाने तरीके से खोद दिया गया है, पेड़ काटे गए हैं।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: