State

माघ मेला के दौरान गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वाराणसी , जनवरी । जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में माघ मेला सम्बंधी बैठक की। उन्होंने 10 जनवरी से 21 फ़रवरी 2020 तक चलने वाले माघ मेला के दौरान गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाये रखने के लिए जल निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा सिंचाई विभाग को तत्परता से कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रति दिन प्रमुख नदियों के जल गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। गंगा नदी के कैचमेंट एरिया में चिन्हित 17 जल प्रदूषण इकाइयों एवं अन्य 26 जल प्रदूषित करनेवाले नाले-नालियों को रोकने की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड किये जाने का निर्देश दिया। गंगा एवं सहायक नदियों में गिरने वाले नालों का बायोरिमेडियेशन का कार्य कराने का निर्देश देते हुए गंगा नदी में गिर रहे 4 अनटैप्ड नालों (अस्सी, सामने घाट, नक्खी घाट तथा राजघाट आउटफाल) का गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई,जल निगम को बायोरिमेडियेशन कार्य कराने और रिपोर्ट पोर्टल पर डालने के लिए कहा। रामनगर के उद्योग मेसर्स कलकत्ता औद्योगिक क्षेत्र का शून्य उत्प्रवाह निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।वाराणसी के 5 एस.टी.पी. के द्वारा कराये जा रहे जल शुद्धिकरण कर फ्लोट कर रही है उसका प्रत्येक मंगलवार को जांच कराकर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह देख लें कि गंगा में एक माह तक सर्विलांस लगातार किया जाता रहे और एस.टी.पी का निरीक्षण भी लगातार किया जाये।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: