बरेका में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का वितरण एवं जन जागरूकता अभियान
बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित जलालीपट्टी गुमटी मार्केट और बरेका इंटर कॉलेज ग्राउंड में स्थानांतरित सब्जी मंडी में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव एवं नागरिकों में जन जागरूकता हेतु पश्चिमी बाज़ार व्यापार मंडल के सहयोग से प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार एवं जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में पश्चिमी बाज़ार व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी संरक्षक योगिता तिवारी, सचिव विरेन्द्र यादव, अध्यक्ष राजेश सिंह, कार्यालय व सुरक्षा अध्यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, सूचना प्रसारण मंत्री एवं कोषाध्यक्ष अनोज शर्मा, महामंत्री अजय शर्मा एवं अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीना सिंह के साथ आज सांयकाल बरेका में बृहद रूप से मास्क का वितरण किया गया I
अभियान का उद्देश्य लोगो में जागरूकता के माध्यम से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकना है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन करें और मास्क का नियमित इस्तेमाल करें I जो लोग भी मास्क नहीं पहने थे उन्हें समझाते हुए मास्क दिया गया और उनसे अपील की गई इस करोना महामारी की भयावहता को समझते हुए मास्क का नियमित रूप से प्रयोग अवश्य करें। अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु बरेका में सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेताओं को अपील करते हुए समझाया । सभी ने एक राय से सहयोग देने का आश्वासन दिया I