मोबाइल फोन को लेकर दो दोस्तों में विवाद, एक की हत्या
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मोबाइल के लिए युवक पर इस कदर खून सवार हो गया कि उसने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। धमधा पुलिस के मुताबिक घटना दारगांव की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक निखिल बंजारे को मुकेश मिर्ची नामक युवक ने महज मोबाइल तोड़ने के कारण पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही निखिल की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात निखिल व मुकेश ने मुर्गा बनाया था। दोनों गांव के मंगल भवन में बैठकर खा पी रहे थे। तभी मुकेश मिर्ची ने निखिल का मोबाइल जमीन में पटक दिया। इस बात पर दोनों में जमकर विवाद हो गया। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए।
बुधवार सुबह निखिल घर से घूमने निकला था। इसी दौरान गली में घूम रहे मुकेश मिर्ची ने निखिल ने पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे निखिल की मौत हो गई।धमधा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धमधा मरचुरी भेज दिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। (वीएनएस)