National
प्रधानमंत्री के मन की बात, बीमारियां हो सकती है मुख्य केंद्र…
नई दिल्ली । कोरोना महामारी की कमजोर पड़ती दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे अपने रेडियो प्रोग्राम `मन की बात` को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार भी मन की बात का पूरा फोकस कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियां रहेंगी।
वहीं राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस पर भी पीएम मोदी बोल सकते हैं। उनका संदेश रहेगा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और केस कम होने के बाद भी शारीरिक दूरी तथा मास्क का इस्तेमाल करना है। इस दौरान पीएम मोदी देशवासियों से खास अपील भी कर सकते हैं। यह मन की बात का इस साल का चौथा संस्करण है।