हर घर तिरंगा अभियान जन जन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का जन आंदोलन है: दिलीप पटेल
10 अगस्त से मण्डलों में निकलेंगी तिरंगा यात्रा.14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर निकलेगा मौन जुलुस, संगोष्ठी का भी होगा आयोजन.
-“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भाजपा आयोजित करेंगी विभिन्न कार्यक्रम
वाराणसी : भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, सभी घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने क़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने यहां रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान केवल झंडा फहराने का आयोजन नहीं, बल्कि जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का जनआंदोलन है।

क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान राष्ट्रभक्ति की जनक्रांति है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से जन-जन को तिरंगे के प्रति श्रद्धा, निष्ठा और आत्मगौरव से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस चेतना को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाए, ताकि तिरंगा केवल घरों पर नहीं, हर मन में लहराए।क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में युवा मोर्चा व महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका होगी। तिरंगा यात्रा में आम जनता की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हो इसकी चिंता सभी कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को करनी होगी
क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रा संग्राम से जुडे स्मारकों स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । स्वच्छता अभियान के उपरान्त सभी स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी ।उन्होंने कहा आगामी 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। कहा कि पुर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत विभाजन के दौरान प्राण गवाने वाले लोगों की स्मृति में सभी जिलों में मौन जुलूस निकाला जाएगा एवं जिला कार्यालयों पर इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया
इस अवसर पर राकेश शर्मा,राजेश राजभर, डॉ सुदामा पटेल,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नंदजी पांडेय, श्रीप्रकाश शुक्ला,सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, आलोक श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश,अशोक पटेल,अभिषेक मिश्रा,राहुल सिंह,अरविंद पांडेय आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।



