State

मंदिर परिसर में बनी बावड़ी में गिरे श्रद्धालु, 13 की मौत, उन्नीस सुरक्षित निकाले गए

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के पटेल नगर स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में बनी बावड़ी की छत धसकने के कारण कई लोग बावड़ी में गिर गए। दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी। दोपहर में लगभग 12 बजे परिसर स्थित पुरानी बावड़ी के ऊपर बनी छत धसक गयी। इस वजह से मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु उसमें गिर गए। दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जिनके शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी भी सात से आठ लोग बावड़ी में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।(वार्ता)

मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है। मंदिर से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं जिसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष है। बचाए गए 19 लोगों में भी 2 की मौत हो गई है। कुल 13 की मौत हुई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मंदिर परिसर में अनेक लोग बावड़ी में गिरे, 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: