बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट आयात करेगी दिल्ली सरकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट आयात करने का निर्णय किया है। यह ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर किया। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली सरकार लगातार राष्ट्रीय राजधानी में आईसीयू बेड और कोविड सेंटर बढ़ाने पर काम कर रही है। इसी के अंतर्गत दिल्ली सरकार दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाएगी, जिनमें से 8 प्लांट केंद्र सरकार बनाएगी और 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगवाएगी।
इसके अलावा हम फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट्स आयात कर रहे हैं। उन्हें तुरंत उपयोग में लाया जा सकता है। ये प्लांट्स दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे और इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का समाधान करने में मदद मिलेगी।’
बैंकॉक से 18 टैंकर ऑक्सीजन आयात होगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर (ऑक्सीजन) आयात करने का फैसला किया है, वे कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने इसके लिए वायुसेना के विमानों के उपयोग की अनुमति देने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है। वार्ता जारी है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वार्ता सफल होगी। यह परिवहन के मुद्दे को हल करेगा।’