Crime
भदोही में संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के इटहरा में मंगलवार की सुबह में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सरसों के खेत में पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि गंगेश्वर धाम इटहरा निवासी ननकू सिंह सोमवार की रात से ही घर से गायब था। मंगलवार की सुबह मौसम खराब होने के कारण लोग घरों में थे। परिजनों को आठ बजे सूचना मिली की गांव के कुछ दूर सरसों के खेत के पास वह पड़ा हुआ है। लोग पहुंचे तो वह खेत में मुंह के बल गिरा हुआ था और उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (वार्ता)