
अरविंद कुमार का निधन अग्रवाल समाज की अपूर्णीय छति
काशी: संकल्प संस्था की एक शोकसभा संस्था के पंजीकृत कार्यालय पार्वतीपुरी कालोनी में संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई । सभा में अरविंद कुमार संरक्षक व पूर्व सभापति श्री काशी अग्रवाल समाज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को समाज की अपूर्णीय छति बताया। वक्ताओं ने उन्हें एक धर्मनिष्ठ कर्मयोगी समाज सेवी के साथ साथ सहृदय व सबके सुख दुःख में सहभागिता करने वाले व्यक्तित्व का स्वामी बताया। अरविंद जिन्हें प्यार से नन्हे भईया कहते थे काशी की अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक , धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य थे।संकल्प के चिकित्सा शिविरों में भी उनका अतुलनीय सहयोग रहता था।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति व उनके परिवार को दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।शोक सभा में प्रमुख रूप से अनिल कुमार जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल LIC, हरे कृष्ण अग्रवाल, दीपक जैन, संतोष अग्रवाल आढत वाले,आलोक जैन, राजेश अग्रवाल, अजीत कुमार अग्रवाल बुल्ला जी, शिव शंकर अग्रवाल, रवि अग्रवाल पद्पराग , लोकेश गुप्ता, श्वेत अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।