
Crime
आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत
मीरजापुर । अहरौरा क्षेत्र के रामपुर ढबही गांव निवासी युवक की बुधवार की दोपहर गाय चराते समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।पप्पू यादव (36) पुत्र रामदेव यादव बुधवार को अपने घर से कुछ दूर स्थित पहाड़ के समीप गाय चराने गया हुआ था। तभी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने लगी। खराब मौसम को देखते हुए युवक गाय को लेकर वापस घर की ओर लौटने लगा।
इसी दौरान वहां गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए उसे सीएचसी अहरौरा ले गए , जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजन में कोहराम मच गया। पप्पू यादव की चार पुत्रियां हैं।(हि.स.)