Crime

समाचार कवरेज करने गए पत्रकार पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला

राजश्व विभाग द्वारा नवीन परती भूमि की पैमाइश क़े दौरान हुयी घटना.

पीपीगंज,गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र क़े पचवारा खास गांव मे नवीन परती भूमि की पैमाइश क़े दौरान अपने साथियों क़े साथ पहुंचे दबँग भूमाफिया ने पत्रकार सुनील जायसवाल पर हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान मौजूद ग्राम प्रधान को भी दबंगों ने नहीं बख्शा उनको भी बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया. घटना क़े बाद दबँग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.सूचना पाकर पहुंची 112 पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया.सुनील जायसवाल की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जाँच जंगल कौड़िया चौकी इंचार्ज को सौंप दिया ।

मिली जानकारी क़े अनुसार पचवारा खास गांव मे स्थित नवीन परती भूमि पर कुछ दबँगों की नजर लगी हुई है वह उस पर कब्जा करना चाहते हैं. ग्राम प्रधान की शिकायत पर मंगलवार को राजश्व विभाग की टीम पैमाइश करने पहुंची. पैमाइश शुरू ही हुयी थी कि पास क़े गाँव का एक दबंग भूमाफिया अपने साथियों क़े साथ पंहुचा और गाली -धमकी देते हुए सुनील जायसवाल एवं ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया और लाठी -डंडे, लात -घूसों से मारा पीटा जिससे ग्राम प्रधान एवं सुनील जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर गुल सुनकर मौके पर ज़ब ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए.मौके पर राजस्व विभाग के लोग भी मौजूद रहे।
पत्रकार सुनील जयसवाल क़े साथ हुयी घटना क़े बाद पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन क़े पत्रकारगण पीपीगंज थाने पर पहुँच कर पुलिस कार्यवाई की मांग की ।

पत्रकार सुनील जायसवाल पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े हैं उन पर हुए हमले की निंदा करते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है. इस अवसर पर पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पीयरगंज तहसील इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ,पवन कुमार,गुड्डू रावत सत्यप्रकाश त्रिपाठी,दयानंद,सचिन यादव,चन्दन जयसवाल,योगेन्द्र अग्रहरि,पी एन सिंह,अनिल कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button