Crime
11 साल की लड़की की खंडहर में मिली डेडबॉडी
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र छावनी के पहलू का पुरा गांव में घर से सटे खंडहर में 11 साल की बच्ची बबीता सिंह का शव मिला। बुधवार को वह घर से लापता हो गयी थी और परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इस बीच सूचना मिली कि पास में स्थित खंडहर में उसकी लाश पड़ी है।
मामले की जानकारी पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, एडीसीपी वूमेन क्राइम ममता रानी, एसीपी कैंट ने फॉरेसिंक और डॉग स्क्वॉड से जांच करायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घरवालों की माने तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं है।रमेश सिंह की बेटी बबिता बुधवार को घर से निकली थी। इसके बाद नहीं दिखी। परिजन खोजबीन कर कैंट थाने में अपहरण की तहरीर दी थी। लेकिन गुरुवार को बबिता की लाश घर के पास एक खंडहर में मिली।