Crime

गोवा अरपोरा:नाइट-क्लब “Birch by Romeo Lane” में सिलेंडर ब्लास्ट-25 की मौत

गोवा के अरपोरा गांव के लोकप्रिय नाइट-क्लब “Birch by Romeo Lane” में शनिवार रात सिलेंडर ब्लास्ट से भयंकर आग लग गई। हादसे में 25 लोग - अधिकांश क्लब कर्मचारी व कुछ पर्यटक - दम घुटने व धुएँ में फँसने से जान गंवा बैठे। पार्टी के दौरान डांस फ्लोर और किचन में भारी भीड़ थी; narrow निकासी मार्ग व सुरक्षा नियमों की अनदेखी ने त्रासदी को और गहरा कर दिया। राज्य सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और सभी मृतकों के परिवारों व घायलों को राहत राशि देने की घोषणा की है।

गोवा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित अरपौरा गांव के एक प्रसिद्ध नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने की घटना में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब क्लब में सप्ताहांत की पार्टी जारी थी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 12 बजे के आसपास अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद कुछ ही क्षणों में धुआं और आग पूरे परिसर में फैल गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे, परंतु भवन की संरचना और संकरे मार्ग होने के कारण कई लोग भीतर ही फँस गए।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार आग लगने का कारण रसोई में गैस सिलेंडर फटने को माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर तक आग से जूझती रही, हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक अंदर मौजूद लोग धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो चुके थे। अधिकांश मौत दम घुटने के कारण हुई बताई जा रही है, क्योंकि बेसमेंट और किचन क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी वहां फँस गए थे। मृतकों में बड़ी संख्या क्लब के कर्मचारियों की है, जबकि कुछ पर्यटकों की पहचान भी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

उन्होंने इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि क्लब में निर्माण और सुरक्षा अनुमति से संबंधित अनियमितताएँ पहले भी सामने आई थीं, तथा अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। पुलिस ने क्लब के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की विवेचना जारी है। इस घटना के बाद राज्य में सभी नाइट क्लबों, रेस्तराँओं और सार्वजनिक मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा जांच और अग्नि-सुरक्षा ऑडिट किए जाने की मांग तेज हो गई है। लोग यह प्रश्न उठा रहे हैं कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय लागू किए गए होते, तो इतनी बड़ी जनहानि रोकी जा सकती थी।

घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है तथा क्षेत्र को फिलहाल सील कर दिया गया है।

गोवा मुख्यमंत्री ने अग्निकांड के लिए सुरक्षा नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया

गोवा के उत्तरी इलाके आरपोरा में बने ” ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस त्रासदी के लिए शुरुआती तौर पर अग्नि सुरक्षा नियमों के गंभीर उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया है।आग लगने से पहले के क्षणों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे आग की लपटों ने कुछ ही सेकंडों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर मौजूद कलाकारों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। फुटेज में छत से आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके तुरंत बाद डांसर और अन्य कर्मचारी मौके से भागते नजर आते हैं। थोड़ी ही देर में धुएं से पूरा स्थान भरने लगता है। वीडियो में कोई भी अग्नि-सुरक्षा प्रणाली सक्रिय होती हुई दिखाई नहीं देती है।

पुलिस ने बताया कि यह आग सिलेंडर फटने से लगी। गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को रात 12:04 बजे आपातकालीन कॉल मिली, जिसके बाद बचाव दल तुरंत मौके पर भेजे गए। पुलिस महानिदेशक ने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने देर रात नाइटक्लब का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकांश लोग रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन से चार पर्यटक भी मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जांच में अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन में गंभीर खामियां सामने आई हैं। उन्होंने क्लब प्रबंधन और नियमों के उल्लंघन के बावजूद संचालन की अनुमति देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया, अनुग्रह राशि देने का ऐलान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के अरपोरा में हुए भयावह अग्निकांड पर रविवार को गहरा दुख और शोक प्रकट किया।राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “उत्तरी गोवा ज़िले में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुख हुआ। इसमें कई कीमती जानें चली गईं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत दे। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।”प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताते हुए घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है। केंद्र सरकार इस त्रासदी से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रही है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा,”गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रही है।”प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखा,”गोवा के अरपोरा में हुई घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

बागडे एवं भजनलाल ने गोवा के अरपोरा में हुए आग हादसे पर जताया दुख

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवा के अरपोरा में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।श्री बागडे ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।श्री शर्मा ने कहा कि गोवा के अरपोरा में हुई अग्निकांड की दुखद घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, हैदराबाद, पुणे सहित बड़े शहरों में फंसे यात्रियों को बड़ी सुविधा

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button