National

सी. पी. राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, एनडीए उम्मीदवार ने विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन मंगलवार को देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए। संसद भवन में हुए चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने मतगणना के बाद राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए विजयी घोषित किया।

इस चुनाव में कुल 781 मतदाताओं में से 767 ने वोट डाले। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 मत मिले, जबकि रेड्डी को 300 मत मिले। 15 मत अवैध घोषित हुए। 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। उपराष्ट्रपति बनने के लिए 377 मतों की आवश्यकता थी। बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पहले ही मतदान से दूर रहने की घोषणा कर चुके थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों-वंचितों के सशक्तिकरण को समर्पित रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन संवैधानिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को मजबूत करेंगे।

साधारण कार्यकर्ता से उपराष्ट्रपति तक का सफर

सी. पी. राधाकृष्णन (जन्म 4 मई 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु) ने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक के रूप में की थी। वे 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रहे। इस दौरान उन्होंने कई संसदीय समितियों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। वह 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी रहे। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 93 दिन की रथयात्रा सहित कई आंदोलन का नेतृत्व किया।

2016 में वे कोच्चि के कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष बने और उनके कार्यकाल में कॉयर निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इसके बाद उन्हें 2023 में झारखंड और 2024 में महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया। उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाला। खेलों से गहरा जुड़ाव रखने वाले राधाकृष्णन कॉलेज के दिनों में टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दूरी के धावक रहे हैं।

निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखेगी योगी सरकार, शासनादेश जारी

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button