Health

कोरोना वैक्सीनेशन : एक दिन में रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए टीकाकरण की गति और तेज हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1.80 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। बड़ी बात यह है कि कल एक दिन में रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

8,34,141 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई
कल 10 लाख 93 हजार 954 टीके लगाए गए. इनमें से 8,34,141 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2,59,813 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। 8,34,141 लाभार्थियों में 60 साल से ज्यादा 4,93,999 और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 से 60 साल की उम्र के 75,147 लोग शामिल हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी। मार्च में शुरू हुए कोरोना वायरस टीकाकरण के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई।

अब तक एक करोड़ 80 लाख टीके लगाए गए
मंत्रालय के मुताबिक, बृहस्पिवार शाम सात बजे तक जारी आखिरी रिपोर्ट के अनुसार एक करोड़ 80 लाख 11 हजार 287 टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 68 लाख 38 हजार 77 टीके स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक के तौर पर लगाए गए, जबकि 30 लाख 82 हजार 942 टीके दूसरी खुराक के तौर पर लगाए।

अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 60 लाख 22 हजार136 जबकि दूसरी खुराक के तौर पर 54 हजार 177 टीके लगाए गए। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 14 लाख 95 हजार 16 और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को 2 लाख 18 हजार 939 टीके लगाए गए।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button