Business

कोरोना वैक्सीनेशन से शेयर बाजार में भी आई बढ़त, 321 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई । कोरोना वैक्सीनेशन का असर शेयर बाजार में भी नजर आ रहा है। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 321.58 अंक की तेजी के साथ 48,271.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 96.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,456.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के शेयरों में डॉ रेड्ड, इंफोसिस, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक हरे निशान पर हैं।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
कल बीएसई सेंसेक्स 882.61 अंक लुढ़क कर 47,949.42 और एनएसई निफ्टी 258.40 अंक का गोता लगाकर 14,359.45 अंक पर बंद हुआ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,300 अंकों से अधिक लुढ़क गया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button