कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,882 संक्रमित, 584 लोगों ने गंवाई जान
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन रोजाना आने वाले नए कोरोना मामले चिंता का कारण बने हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के नए 45 हज़ार 882 मामले सामने आए है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है जिस वजह से देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 491 की बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 43 हज़ाार 794 दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 491 की बढ़ोतरी हुई है।
देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 90 लाख 04 हज़ार 366 तक पहुंच गया है। हालांकि इस आंकड़े में अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है। देश में अब कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 84 लाख 28 हज़ार 410 हो गई है और रिकवरी की दर 93.60 फीसदी के करीब पहुंच गई है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 584 लोगों की जान गई है।
देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस 1 लाख 32 हज़ार 162 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 10 लाख 83 हज़ार 397 कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 12 करोड़ 95 लाख 91 हज़ार 786 हो गया है।