नई दिल्ली । भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर कमजोर हो गई है। लेकिन कोविड-19 के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव अभी जारी है। देश में बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन 40 और 50 हजार के बीच में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 900 से कम लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा
आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 दिन के 43,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हुई। वहीं एक दिन में 955 लोगों की मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घण्टे में 52,299 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 2,96,58,078 हो गयी है। अब देश में देश एक्टिव मामलों की संख्या 4,85,350 रह गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.59 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत है। साथ ही आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के खात्मे के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 63,87,849 वैक्सीन लगाई गईं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,12,21,306 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,38,490 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,82,54,953 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।