National

कोरोना अभी गया नहीं, त्योहार-पर्व मनाते समय रखें याद : नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी की `मन की बात` की बड़ी बातें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम `मन की बात` के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। ओलंपिक खेलों में गए भारतीय खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी और लोगों से ओलंपिक में गए भारतीय दल को प्रोत्साहित करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ी चुनौतियों को पार कर पहुंचे हैं। उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि  टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा देखकर पूरा देश रोमांचित हुआ।

मन की बात कार्यक्रम के 79वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री  मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिरी में कहा कि त्योहारों के दौरान हम यह नहीं भूले कि कोरोना हमारे बीच से चला गया है। इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

आप लोगों से मिला सुझाव ही मन की बात की असली ताकत : प्रधानमंत्री
मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से मिला सुझाव ही `मन की बात` की असली ताकत है।  आपके सुझाव ही मन की बात के माध्यम से भारत कि विविधिता को प्रकट करते हैं, भारवासियों के सेवा और त्याग के खुशबू को चारों दिशाओं में फैलाती हैं।  मन की बात में आप कई तरह के आइडिया भेजते हैं। हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत सुझावों को मैं संबंधित विभागों को जरूर भेजता हूं ताकि उन पर आगे का काम किया जा सके।

करगिल के वीरों को नमन करें
पीएम ने कहा कि कल यानि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है। करगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा। इसलिए ये और भी खास हो जाता है मैं चाहूंगा कि आप सभी करगिल के रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, करगिल के वीरों को हम सब नमन करें।

हमें आजादी के 75 साल होने पर गर्व
पीएम मोदी ने कहा कि  इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं।इस बार अमृत महोत्सव पर बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कितने ही स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है। सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमृत महोत्सव किसी सरकार का, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है।  यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है।

15 अगस्त पर होगा बड़ा कार्यक्रम
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जो राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है।  इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई तैयार की गई है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश से यह वेबसाइट तैयार हुई है।  पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा। छोटे-छोटे प्रयास से ही नतीजे मिलेंगे। हम नौकरी करते हुए भी सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं।

मन की बात कार्यक्रम का यह 79वां संस्करण
बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का यह 79वां संस्करण है। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क ,और मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी देखा जा सकता है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button