कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां, लोग हुए वेपरवाह
भलुअनी, देवरिया। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना फिर से महामारी का रूप पकड़ते जा रही है, शासन द्वारा कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लोगों के बचाव के नए-नए नियम बनाया जा रहा है, वहीं जिले के उपनगर भलुअनी स्थित सेंट्रल बैंक व स्टेट बैंक में कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। बैक परिसर के अंदर ग्राहक बिना मास्क व बिना उचित दूरी बनाए भीड़ लगाकर खड़े हो रहे है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि लोग स्वतः मौत को दावत दे रहे हैं ,जहाँ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है और दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी भी होती जा रही है।
शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है, पर स्थानीय स्तर पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग दिखाई दे रहे है। बैंको के बाहर न दो गज की दूरी है न मास्क लगाये खाताधारक ही दिख रहे है, ऐसे में कोरोना की घातक बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। शासन व प्रशासन द्वारा जनता से बार बार दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के आवश्यक नारे के साथ उचित दिशानिर्देश दिया जा रहा है मगर जनता है बस अपने धुन में रमी हुई है। स्थानीय बैंक व प्रशासन के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराने में विफल हो रहे है। जिसका असर आगामी दिनो में देखने को मिल सकता है।