National

कोरोना : 24 घंटे में 6 हजार नए मामले, ओमीक्रॉन के 670

सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6358 नए केस सामने आए हैं, वहीं, 293 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6450 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 75,456 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, कल 64501 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मंगलवार को कोरोना के 6358 नए मामले सामने आए। वहीं अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 142 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 72 लाख 87 हजार 547 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 डोज़ दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,358 नये मामले दर्ज हुये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है।इस दौरान 293 मरीजों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,290 तक पहुंच गई है।गौरतलब है कि सोमवार को देश में 72 लाख 87 हजार 547 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 42 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 हो गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राल की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 653 मामले दर्ज हुये हैं।

पिछले 24 घंटों में 6,450 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,43,945 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 385 घटकर 75456 रह गये हैं।देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1464 घटकर 21,908 रह गये हैं। राज्य में 2864 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5168028 हो गयी है।

इस अवधि में 236 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,822 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।महाराष्ट्र में इस अविधि में सबसे अधिक 629 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 14,127 हो गयी है, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141454 हो गया है। वहीं 776 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6503733 हो गयी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की रात उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 49 साल के गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमित होना चिंता का विषय है।

सोमवार की शाम सौरव गांगुली ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट रात में आई। इस रिपोर्ट के अनुसार गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग एक साल पहले गांगुली की तबियत बिगड़ी थी और उनके भाई स्नेहाशीष कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: