Opinion

कोरोना को लेकर सरकार के कदम नाकाफी: कांग्रेस

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को लेकर सरकार देर से जागी है और अब तक जो कदम उठाए हैं वो नाकाफी हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। सरकार देर से जागी। अब सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे निपटने के लिए वो नाकाफी हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने, उसकी रोकथाम, उसमें लोगों की पहचान करके अलग करने, उनको अलग रखने और जरुरी कदम उठाने पूर्णतया विफल साबित हुई है।

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘अब कोरोना वायरस के आज बढ़कर कुल मामले 73 हो गए हैं, परंतु पुरे देश में आपकी क्या तैयारियां हैं? कितने अस्पताल के बैड इस समय उपलब्ध हैं? कितने डॉक्टर और स्पेशल मेडिकल स्टाफ इसके लिए उपलब्ध है?’’

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button