State

सीएए, एनआरसी सरकार की ‘नापाक साजिश : कांग्रेस

नई दिल्ली, फरवरी । कांग्रेस ने सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इस संबंध में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी :एनआरसी: सरकार की ‘‘नापाक साजिश’’ है जिसे विफल करने और संविधान को बचाने के लिये लोग सड़कों पर निकल आए हैं । लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘ संविधान में सम्प्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, लोकतांत्रिक गणतंत्र की बात कही गई है । इसमें हिन्दू रिपब्लिक की बात नहीं कही गई है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप (सरकार) हिन्दुस्तान की असल आत्मा को खत्म करना चाहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आज सत्ता पक्ष की ओर से कोई शिक्षा, रोजगार आदि की बात नहीं करता है, ये लोग तीन बातें ही जिक्र करते हैं.. मुसलमान, पाकिस्तान और इमरान । एनआरसी का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि मंगलवार को सरकार ने कहा कि वह एनआरसी नहीं ला रही है लेकिन इससे पहले लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लाया जायेगा । राज्यसभा में भी उन्होंने ऐसी ही बातें कही थी । कांग्रेस सदस्य ने कहा ‘‘ लेकिन रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पूरे देश में एनआरसी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है । ’’ उन्होंने सवाल किया ‘‘ ऐसे में हम किसकी बात मानें ।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘ इस संबंध में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता पंजी :एनआरसी: सरकार की ‘‘नापाक साजिश’’ है जिसे विफल करने और संविधान को बचाने के लिये लोग सड़कों पर निकल आए हैं । ’’ उन्होंने कहा कि इसका विरोध हर वर्ग के लोग कर रहे हैं और आज आम लोगों के आंदोलन के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा है । कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘ आपका न्यू इंडिया ‘मॉब लिंचिंग’ वाला है जबकि हम सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं । आप नकली हिन्दू और छद्म राष्ट्रवादी हैं। ’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लेते हैं लेकिन गांधीजी की सोच पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं । चौधरी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है लेकिन अब इसका अंतरराष्ट्रीयकरण हो गया है । उन्होंने कहा कि तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है जिसमें से एक फारूख अब्दुल्ला 84 वर्ष के हैं । उन्होंने कहा कि हम कश्मीर जाना चाहते हैं लेकिन अनुमति नहीं दी जाती है । सरकार की विदेश नीति पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर चीन सीपेक आर्थिक गलियारा का निर्माण कर रहा है। इसमें नेपाल और म्यामां के शामिल होने की बात भी सामने आई है । उन्होंने आरोप लगाया ‘‘ विदेश मंत्रालय का पूरा संसाधन दुनिया को यह समझाने में लगा है कि कश्मीर हमारा है और सीएए हमारा आंतरिक मामला है । जबकि दूसरे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ’’ अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद में एक प्रस्ताव लाया जाए जिसमें यह कहा जाना चाहिए कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भारत के कब्जे में लिया जाए । भाषा दीपक मनीषा

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button