प्रयागराज के आसमान में बिखरा दिव्यता और तकनीक का संगम
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 2,500 ड्रोन ने दी अद्भुत प्रस्तुति
- महाकुम्भ में लगातार दूसरे दिन 2,500 ड्रोन ने दिखाया ‘समुद्र मंथन’
महाकुम्भ नगर । प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 में शनिवार शाम 2,500 ड्रोन ने ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस’ पर विशेष प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगम तट के आसमान में रोशनी और धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से ‘समुद्र मंथन’ की गाथा का जीवंत चित्रण किया गया।
ड्रोन शो का तीन दिवसीय आयोजन
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस ड्रोन शो का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जा रहा है। यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर इस शो का समापन होगा।
भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को तकनीक के साथ जोड़ा
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ क्षेत्र को विश्व स्तरीय तीर्थ स्थल बनाया गया है। ड्रोन शो में ‘समुद्र मंथन’ की कथा और महाकुंभ की उत्पत्ति को दर्शाकर भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को तकनीक के साथ जोड़ा गया है।”
शो ने दिया भारत की समृद्ध संस्कृति का संदेश
ड्रोन शो में शुक्रवार को यूपी स्थापना दिवस और शनिवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर विशेष प्रस्तुति दी गई। यह शो न केवल दर्शकों के लिए मनोरंजक रहा, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और तकनीकी कौशल का उत्सव भी बन गया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में भी पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा शनिवार को एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में पहचान दिलाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर मीट, और इको-टूरिज्म पर चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रयागराज को विश्वस्तरीय सुविधाओं का केंद्र बनाया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं, परिवहन और महिला सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं लाखों श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।
ड्रोन शो बना आकर्षण का केंद्र
प्रयागराज के आसमान में नीली रोशनी और धार्मिक प्रतीकों के साथ 2,500 ड्रोन ने समां बांध दिया। दर्शकों ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया और इसे महाकुम्भ 2025 का सबसे यादगार पल बताया।
जरूरतमंद और श्रवण समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निशुल्क सेवाएं की जा रहीं प्रदान
महाकुम्भनगर : महाकुम्भ में संगम तट पर सीएम योगी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से श्रवण महाकुम्भ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद और श्रवण समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निशुल्क सेवाएं प्रदान करना है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया। इस आयोजन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एलिम्को के सहयोग से विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। समाज कल्याण विभाग के पंडाल में बड़ी संख्या में लोग कानों की जांच और उपचार के लिए पहुंचे। देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में जांच, उपचार के बाद जरूरतमंदों को श्रवण उपकरण भी निशुल्क वितरित किए।
इस अवसर पर महंत महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास जी महाराज ने कहा कि हम सब परोपकार का ही कार्य कर रहे हैं, बस इसे करने का ढंग अलग-अलग है। जो व्यक्ति नर में नारायण की छवि देखकर सेवा करता है उसे किसी अन्य पुण्य कार्य की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के समन्वयक डॉ. विशंभर सिंह, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
नागेश्वर रेड्डी को पद्म विभूषण , श्रीजेश को पद्म भूषण और पैरालंपिक विजेता हरविंदर को पद्म श्री
महाकुम्भ में संतों के मंच से सीएम योगी ने दिया संपूर्ण सनातन धर्म की एकता पर जोर