Crime

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत काजी सराय बाजार (गड़वा) मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी, दमकल एक घंटे बाद मौके पर पहुंची तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान सबकुछ जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार काजीसराय गांव निवासी धर्मेंद्र पटेल की गड़वा मोड़ पर रेडीमेड दुकान है। धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि रविवार को रात 8.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले आए थे। सोमवार को भोर करीब चार बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने इस बात की सूचना दी कि दुकान में आग लग गयी है। दुकान का शटर खोलकर देखा गया तो आग से सभी सामन नष्ट हो चुका था। पीड़ित की माने तो करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हाल ही में पांच लाख का सामान मंगवाया था।

Related Articles

Back to top button