Business
चीन की दो मोबाइल कंपनियों ने रॉयल्टी के तौर पर भेजे 5500 करोड़
चीन की दो प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनियों ने भारत से विदेश में अपनी अपनी समूह की कंपनियों को 5500 करोड़ रुपये रॉयल्टी के तौर पर भेजे हैं।उल्लेखनीय है कि गत 21 दिसंबर को आयकर विभाग ने चीन की दो प्रमुख मोबाइल कंपनियों शाओमी और ओप्पो के पूरे भारत में स्थित कार्यालयों और अन्य परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।
आयकर विभाग ने आज इस संबंध में एक बयान जारी किया है लेकिन उसमें किसी कंपनी का नाम नहीं दिया गया है सिर्फ चीन की दो प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी का जिक्र हैं। इस बयान में कहा गया है कि इन कंपनियों ने अपनी अपनी समूह की कंपनियों को राॅयल्टी के तौर पर करीब 5500 करोड़ रुपये भेजे हैं।